किसान पीजी कालेज सेवरही में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ

तमकुहीराज/कुशीनगर (अंबुजेश कुमार शुक्ल): किसान पीजी कालेज सेवरही में तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक क्रीड़ा समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमकुही राज के यशस्वी ब्लॉक प्रमुख श्री गुड्डू राय जी रहे, जबकि अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र राय उर्फ राजू राय जी ने की, प्रबंधक श्री अनूप राय जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डा. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. अनिल कुमार, डा. अजय सिंह, डा. मिथिलेश पांडे, डा. चंद्रप्रभा मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस भव्य कार्यक्रम का संचालन श्री अम्बुजेश कुमार शुक्ल के द्वारा बेहतरीन तरीके से किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के वंदना से की गई, जिसके बाद कार्यक्रम की शेष औपचारिकताएं हुई, मार्च पास्ट की सलामी के बाद 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ के साथ ही गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण और भाला क्षेपण की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, बताते चलें की तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन का समापन दिनांक 13 फरवरी दिन शनिवार को होगा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही होंगे, जबकि समापन के समय गरिमामयी उपस्थिति पूर्व राज्य मंत्री डा. पीके राय जी की होगी।