मेरठ में व्यापारी के ड्राइवर से 14.43 लाख की लूट

लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे आईजी रेंज प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण.
मेरठ के परीक्षितगढ़ में रविवार शाम बाइक सवार लुटेरों ने ऑयल व्यापारी के ड्राइवर से 14.4 लाख रुपये की डकैती कर ली. लुटेरों ने गाड़ी के अगले शीशे में ईंट मारकर पहले मौके पर भय फैलाई. उसके बाद लुटेरों ने चालक को गन प्वाइंट पर ले लिया. लुटेरे कैश से भरा बैग लेकर भाग निकले.
लूट की सूचना पर आईजी रेंज प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कई स्थानों पर सीसी टीवी फुटेज देखी, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा.
कलेक्शन का था पैसा
मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी मनोज अग्रवाल चीनी और ऑयल के थोक व्यापारी हैं. वह मेरठ, शाहजहांपुर, किठौर और देहात क्षेत्र में व्यापारियों को सामान सप्लाई करते हैं. रविवार को व्यापारी किठौर में अपना पैसा इकट्ठा कर रहे थे. जहां से उन्होंने टाटा मैजिक गाड़ी के चालक जुल्फिकार और अबरार को 14.43 लाख रुपये दे दिए. गाड़ी का ड्राइवर जुल्फिकार अपने साथी के साथ पैसा लेकर किठौर से परीक्षितगढ़ में चल दिया. जबकि व्यापारी अन्य पैसा इकट्ठा करने में रह गये.
पीड़ित ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो लुटेरों ने शीशे में ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया.
जैसे ही जुल्फिकार और अबरार किठौर से परीक्षितगढ़ में कैली मोड़ पर पहुंचे. लुटेरों ने गोली मारने की धमकी दी. तमंचा तानते हुए गाड़ी रुकवाने का कोशिश किया. उसके बाद भी पीड़ित ने गाड़ी नहीं रोकी. उसके बाद लुटेरों ने गाड़ी के शीशे में ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद लुटेरे बैग लेकर कैली की तरफ भाग निकले.
व्यापारी मौके पर पहुंचे
दोनों ही ड्राइवर व्यापारी के यहां काम करते हैं. डकैती की सूचना सबसे पहले व्यापारी को दी गई. जिसके बाद व्यापारी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. डकैती की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद आईजी स्वयं मौके पर पहुंच गये. व्यापारियों ने परीक्षितगढ़ थाने के बाहर हंगामा करते हुए बोला की व्यापारी सुरक्षित नहीं है.
परीक्षितगढ़ थाने के बाहर जमा व्यापारी
भाई की हो चुकी है डकैती के बाद हत्या
व्यापारी मनोज अग्रवाल के भाई अंशुल अग्रवाल की 10 जनवरी 2016 को किठौर क्षेत्र में डकैती के बाद लुटेरों ने गोली मारकर मर्डर कर दी थी. अब व्यापारी के ड्राइवर से डकैती हुई है. घटना को लेकर देहात क्षेत्र में पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है. पीड़ित ने बताया कि अपाचे बाइक पर 3 लुटेरे थे. पुलिस मान रही है कि किठौर में रेकी के बाद लुटेरों ने डकैती की है.