खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार्क को मिला फिंच का साथ, बोले...

कैनबरा। हिंदुस्तान के विरूद्ध मौजूदा सीरीज में दबदबा बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन कैप्टन एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने इस अनुभवी गेंदबाज का समर्थन करते हुए बोला कि अभी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। सीमित ओवरों के प्रारूप में नयी गेंद से बहुत बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क हिंदुस्तान के विरूद्ध मौजूदा सीरीज (India vs Australia) में जूझ रहे हैं। पहले दो वनडे मैचों में स्टार्क केवल एक विकेट हासिल कर पाए जबकि इस दौरान उन्होंने 18 ओवर में 147 रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि दोनों मैच जीतने में पास रही।
एरॉन फिंच ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और आपको समझना होगा कि उनका स्तर उससे कहीं बेहतर है, जिसकी आप अधिकतर लोगों से आशा कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि पिछले आठ या नौ वर्ष में उन्होंने अपना दबदबा बनाया है, विशेषकर सफेद गेंद के क्रिकेट में। ''
उन्होंने कहा, ''उन्हें गेंद को स्विंग करना पसंद है, लेकिन वास्तविकता यह है कि जब आप बड़े लक्ष्य का बचाव कर रहे हों और अच्छे खिलाड़ियों के विरूद्ध खेल रहे हों तो वे आपको निशाना बनाते हैं। ''
स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आखिरी वनडे से आराम दिया गया है और एरॉन फिंच ने बोला कि उन्होंने चर्चा की है कि स्टार्क का इस्तेमाल कैसे किया जाए।
उन्होंने कहा, ''आज हम बात करेंगे कि हम क्या वस्तु अलग कर सकते हैं। यह रणनीतिक वस्तु होगी या पारी में जब उसका इस्तेमाल होगा उसे बदला जाएगा। '' फिंच ने कहा, ''हम इस बारे में आज बात करेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर मेरे नजरिये से डर की कोई बात नहीं है। ''
पिछले वर्ष विश्व कप से स्टार्क की फॉर्म में गिरावट आई है। उन्होंने इस दौरान 11 मैचों में 12 विकेट चटकाए जबकि 6.28 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए। चोटिल स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आखिरी वनडे से बाहर होने और सीरीज पहले ही अपने नाम करने के बाद फिंच ने इशारा दिए कि उनकी टीम शीर्ष क्रम में इस्तेमाल कर सकती है।
फिंच ने कहा, ''हमने अब तक टीम का चयन नहीं किया है, लेकिन हमारे पास कुछ विकल्प हैं। हम मैथ्यू वेड को टीम में स्थान देते हैं या मार्नस (लाबुशेन) पारी का आगाज करता है। एलेक्स कैरी ने अतीत में बहुत ज्यादा बार ऐसा किया है। लेकिन मध्यक्रम पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ''
उन्होंने कहा, ''सीरीज में 2-0 से आगे होने का लाभ यह है कि आप इस्तेमाल कर सकते हो या फिर चाहे तो सुरक्षित विकल्प के साथ खेल सकते हो। '' बता दें कि वॉर्नर को रविवार को दूसरे वनडे मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी और वह सीमित ओवरों की सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं जबकि उनका चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है।