PM मोदी ने हेलीकॉप्टर से देखी भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की झलक और शेयर की बेहद मनमोहक तस्वीर

भारत व इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। भारत को इस मैच में अब तक 249 रन की अहम बढ़त मिल चुकी है और मैच भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई दौरे पर हैं और वहां पहुंचने के बाद जब उनका हेलिकॉप्टर चेपक स्टेडियम के पास से गुजरा तो उन्होंने दोनों देशों के बीच चल रहे इस टेस्ट मैच का नजारा दूर से देखा।
इसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की मनमोहक तस्वीर शेयर की जिसमें टेस्ट की ड्रेस खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बेहद मनमोहक है और इसमें मैट्रो भी दिख रही है। स्टेडियम के आसपास का दृष्य भी काफी मनोरम नजर आ रहा है। पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, उन्होंने आसमान से इस रोमांचक मुकाबले का दृश्य देखा।
पीएम मोदी की पैनी नजर टीम इंडिया पर रहती है और कुछ दिन पहले भी उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत का जिक्र किया था और कहा था कि, ये हम सभी के लिए प्रेरणा है कि, विषम परिस्थिति में भी धैर्य के साथ सफलता अर्जित की जा सकती है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच हारने के बाद कमाल की वापसी की थी और फिर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है क्योंकि भारत को पहले मैच में हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया मेहमान टीम पर हावी दिख रही है।