गहलोत सरकार : यूक्रेन से लौटे राजस्थानी स्टूडेंट्स को मिलेगी किराए की पुनर्भरण राशि

गहलोत सरकार : यूक्रेन से लौटे राजस्थानी स्टूडेंट्स को मिलेगी किराए की पुनर्भरण राशि

जयपुर सीएम अशोक गहलोत ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण यूक्रेन से हिंदुस्तान लौटे राजस्थानी विद्यार्थियों (Rajasthani Students) को हवाई किराए का पुनर्भरण करने की सहमति प्रदान की है गहलोत की इस स्वीकृति के बाद एक फरवरी 22 से 14 फरवरी 22 तक स्वयं के खर्चे पर यूक्रेन से हिंदुस्तान लौटने वाले राजस्थान के विद्यार्थियों के हवाई किराए की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा

गहलोत गवर्नमेंट (Gehlot Government) ने एक अन्य निर्णय में धौलपुर जिले में 112.95 करोड़ रुपये से बाईपास और रिंग रोड का निर्माण को स्वीकृति दी है रूस और यूक्रेन में युद्ध के बाद वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था मोदी गवर्नमेंट ने ऑपरेशन चलाकर 20 हजार से अधिक भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से सकुशल निकाला कई राजस्थानी विद्यार्थी स्वयं के खर्चे पर स्वदेश लौटे

50 लाख रूपये की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई

राजस्थान की गहलोत गवर्नमेंट ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए वित्त विभाग द्वारा 50 लाख रूपये की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थी इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त, बीकानेर हाउस, नयी दिल्ली के माध्यम से किया जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध के खतरे को भांपते हुए अनेक विद्यार्थी हिंदुस्तान गवर्नमेंट की एडवाइजरी जारी होने से पूर्व ही हिंदुस्तान लौट आए थे इस स्थिति को देखते हुए राज्य गवर्नमेंट ने हिंदुस्तान गवर्नमेंट की 15 फरवरी 22 जारी होने से पहले लौटे विद्यार्थियों को भी हवाई किराया पुनर्भरण की सूची में शामिल करने का फैसला लिया है

धौलपुर जिले में विकास कार्यों के लिए 112.95 करोड़ मंजूर

कांग्रेस की अशोक गहलोत गवर्नमेंट ने एक अन्य निर्णय में धौलपुर जिले में सड़क निर्माण के विभिन्न कार्यों के लिए 112.95 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर बजट घोषणा पूरी की है इस स्वीकृति से धौलपुर जिले के बाड़ी रोड़ से भरतपुर धौलपुर रोड़ को जोडते हुए सैंपउ में 41.91 करोड़ रूपए की लागत से बाईपास का निर्माण होगा तथा बाड़ी शहर में 71.04 करोड़ रूपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण होगा इस निर्माण से बाईपास के निकट क्षेत्र में वाहनों का दबाव कम होगा तथा आमजन को आवाजाही में सुगमता होगी