अगर शुभ काम में इनमें से हो जाये कोई भी अपशकुन तो कभी ना करें नजरअंदाज

जब हम कोई भी शुभ काम करते है तो कई चीजों का ध्यान रखते है। इसमें से खास कोई अपशकुन। आज हम आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही खराब रहती है और उन्हें अपशकुन माना जाता है आपने ए बातें पहले भी कई बार सुनी होंगी।
रखें इन बातों का ध्यान
जब भी आपको सुबह सुबह घर में खाली बाल्टी दिख जाए तो वह अपशगुन माना जाता है इसके लिए आप जब भी बाथरूम से निकले तो या तो बाल्टी को उल्टी करके रखे हैं या फिर बाल्टी को भरकर रखें।
घर में लोहे की चीजें रखने से प्रेत आत्माओं का वास नहीं देता लेकिन लोहे की चीजों पर यदि जंग लग जाए तो उन्हें घर में नहीं रखना चाहिए यह अपशकुन माना जाता है।
वैसे तो दूध का उबलकर गिरना बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन दूध का जमीन पर गिरना अशुभ माना जाता है। जमीन पर दूध के गिरने से किसी बड़ी दुर्घटना या हानि होने का संकेत माना जाता है।
यदि आपके घर में कोई शीशा है और वह काफी दिनों से टूटा हुआ है तो आप उसे तुरंत बदलवा लें यह बहुत ही बढ़ा अपशकुन माना जाता है।
घर में रखी झाड़ू में लक्ष्मी का वास माना जाता है और झाड़ू को कभी भी पैर नहीं लगना चाहिए झाड़ू को कभी भी घर में खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए यह अपशकुन माना जाता है।