महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये काम, शास्त्रों में है मनाही

वैसे तो आज के समय में महिलाएं पुरुषों को हर काम में बराबर की टक्कर दे रही हैं. उन्होंने तमाम क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर ये साबित भी किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं. लेकिन धार्मिक रूप से कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें महिलाओं के लिए वर्जित माना गया है. शास्त्रों में महिलाओं को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं जिसके चलते उनके द्वारा कुछ कामों को न करने की बात कही गई है. जानिए इसके बारे में.
हनुमान जी को स्पर्श करना
ये सभी जानते हैं कि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं. मान्यता है कि हनुमान बाबा महिलाओं को माता समान मानते थे. इसलिए शास्त्रों में महिलाओं द्वारा उन्हें स्पर्श न करने की बात कही गई है. हालांकि वे दूर रहकर हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं.
नारियल फोड़ना
आपने अपने घर और मंदिरों में अगर गौर किया हो तो देखा होगा किन पूजा पाठ या किसी अन्य शुभ कार्य के दौरान नारियल फोड़ने का काम पुरूष ही करते हैं. महिलाओं के लिए इसे वर्जित माना गया है. दरअसल नारियल को मां लक्ष्मी और उर्वरा का प्रतीक माना जाता है. हालांकि महिलाएं भगवान के समक्ष नारियल का भोग खुद सकती हैं.
जनेऊ धारण करना
हिंदू धर्म में जनेऊ भी पुरुष ही धारण करते हैं महिलाएं नहीं. दरअसल जनेऊ को लेकर शास्त्रों में काफी नियम बनाए गए हैं, साथ ही इसकी शुद्धता का भी विशेष ख्याल रखने की बात कही गई है. मासिक धर्म के समय महिलाओं को शुद्ध नहीं माना जाता, इस दौरान उन्हें पूजा पाठ करने या भगवान को छूने की इजाजत भी नहीं होती. ऐसे में महिलाएं जनेऊ को पहनकर उसके नियमों का पूरी तरह पालन नहीं कर पाएंगी. इसीलिए उनके लिए इसे पहनने की मनाही है. हालांकि शुद्ध रहते हुए वे जनेऊ बना जरूर सकती हैं.
बलि देना
जब भी किसी देवी या देवता को बलि दी जाती है तो ये काम हमेशा पुरुष ही करते हैं क्यों कि महिलाओं के लिए इस काम की भी शास्त्रों में मनाही है.
हवन या धार्मिक अनुष्ठान
किसी हवन या धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भी महिलाएं अकेले मुख्य यजमान नहीं बनतीं. उनके साथ उनके पति का होना अनिवार्य माना गया है. शास्त्रों में इसकी मनाही है.