देश में इस दशा के दौरान अच्छी कमाई करने के लिए प्रारम्भ करे यह खास बिजनेस

देश में इस समय जिस तरह के दशा देखने को मिल रहे हैं ऐसे में आप अपना बिजनेस प्रारम्भ करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल बेकरी बिजनेस की बहुत ज्यादा डिमांड हैऐसे में यदि आप कोई प्रोफेशन कोर्स करके ये बिजनेस प्रारम्भ करते हैं
तो आप और भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ये बिजनेस प्रारम्भ कर सकते हैं और आपको इसके लिए कितने रुपए खर्च करने होंगे।
कर सकते हैं प्रोफेशन कोर्स
इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास प्रोफेशन डिग्री होनी चाहिए। बेकरी में आपको उसको लुक्स से लेकर टेम्प्रेचर तक सबकुछ पता होना चाहिए तब ही आप ये बिजनेस कर सकते हैं। इस कोर्स को आप किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं।
बनाना होगा बिजनेस प्लान
इसके अतिरिक्त आपको ये बिजनेस प्रारम्भ करने से पहले एक बिजनेस प्लान बनाना होगा। आपको तय करना होगा कि आप कौन-कौन से प्रोडक्ट सेल करेंगे। जैसे, केक, पेस्ट्री, ब्रेड, ड्राई केक वगैरह किस तरह के प्रोडक्ट्स। इसके अतिरिक्त आप औनलाइन बेकरी चलाएंगे या फिर ऑफलाइन।
सरकार भी करेगी मदद
यदि आप बेकरी इंडस्ट्री में खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी सहायता स्वयं नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है। मुद्रा स्कीम के अनुसार बिजनेस प्रारम्भ करने के लिए आपको केवल 1 लाख रुपये निवेश करना होगा। कुल खर्च का 80 प्रतिशत तक फंड की सहायता सरकार से मिल जाएगी। इसके लिए सरकार ने स्वयं प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 30 हजार रुपये से अधिक फायदा हो सकता है।
कितना आएगा खर्च
प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च: 5.36 लाख रुपए -इसमें आपको स्वयं के पास से केवल 1 लाख रुपये लगाना होगा। मुद्रा स्कीम के अनुसार आपका सेलेक्शन होता है तो बैंक से टर्म कर्ज़ 2.87 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल कर्ज़ 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा। प्रोजेक्ट के अनुसार आपके पास 500 वर्गफुट तक का स्वयं का स्पेस होना चाहिए। यदि नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल के साथ दिखाना होगा।
कितना होगा फायदा
सरकार ने जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, उस लिहाज से 5.36 लाख रुपए में कुल सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान कुछ इस तरह से लगाया गया है।
4.26 लाख रुपये: पूरे वर्ष के लिए कास्ट ऑफ प्रोडक्शन
20.38 लाख रुपये: पूरे वर्ष में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा कि उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री मूल्य बाजार में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं।
6.12 लाख रुपये: ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट
70 हजार: एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च
60 हजार: बैंक के कर्ज़ का ब्याज
60 हजार: अन्य खर्च
नेट प्रॉफिट: 4.2 लाख रुपए सालाना
मुद्रा स्कीम में करें अप्लाई
इसके लिए पीएम मुद्रा योजना के अनुसार आप किसी भी बैंक में लागू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना कर्ज़ चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। कर्ज़ का अमाउंट 5साल में लौटा सकते हैं